
छोटे पर्दे की पॉपुलर एक्ट्रेस अपने शो 'ये है मोहब्बतें' की शूटिंग छोड़ किसी और काम में लगी हुई हैं. अरे-अरे ऐसा नहीं है कि उन्होंने स्टार प्लस का ये शो छोड़ दिया है. बल्कि वह एक लुक में अपना फोटोशूट करवा रही हैं. अब ये नया लुक टेस्ट शो के लिए हो रहा है या दिव्यांका किसी नए प्रोजेक्ट से जुड़ने वाली है ये तो वही जानें. लेकिन उनके फैन्स के लिए ये फोटोशूट काफी खास है. क्योंकि दिव्यांका स्क्रीन पर अक्सर साड़ी-सूट या बहू वाले लुक में नजर आती हैं. बता दें कि दिव्यांका साल 2013 यानी कि शो की शुरुआत से ही इससे जुड़ी रही हैं.
from Latest News टीवी News18 हिंदी https://ift.tt/2K8TCGH
No comments: