
बिहार के सीवान जिले के नगर थाना क्षेत्र में इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर की क्लिनिक पर जमकर हंगामा किया. घटना नगर थाना क्षेत्र के डॉ. इजराइल के क्लिनिक की है. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बच्चा 20 जुलाई से डॉक्टर के यहां एडमिट था और परिजनों के कहने के बावजूद भी डॉक्टर उसे बड़े अस्पताल में रेफर नहीं किया जा रहा था. गुरुवार को जब उसकी मौत हो गई तब कंपाउडर ने बच्चे को घर भेज दिया. इससे नाराज परिजनों ने क्लिनिक पर जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंचकर पुलिस जांच में जुट गई है.
from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2LDMdis
No comments: