
बिग बॉस के घर में जो भी हो जाए वो कम है. टास्क के नाम पर वहां ऐसा एंटरटेनमेंट मिलता है कि उसका कोई मुकाबला नहीं है. अब सीजन-12 का पहला टास्क तो श्रीसंत की गलती के चलते रद्द कर दिया गया था. लेकिन दूसरा टास्क शुरू हुआ तो अनूप जलोटा जी की बल्ले-बल्ले हो गई. ऐसा इसलिए क्योंकि इस टास्क में वह दिलफेंक राजकुमार के रोल में थे. इस रोल में रोश्मी बानिक और दीपिका कक्कड़ उनकी मल्लिका बनी थीं. इस दौरान और क्या-क्या हुआ जरा यहां देखिए.
from Latest News टीवी News18 हिंदी https://ift.tt/2QP6Hon
No comments: