
मुंगेर जिले के धरहरा थाना क्षेत्र के माताडीह गांव में रेलकर्मी के घर से 80 हजार रुपए के सामान की चोरी कर ली गई. पीड़ित परिवार ने धरहरा थाने में तहरीर दी है. रेलकर्मी की पत्नी विमला देवी ने बताया कि घटना के दिन सभी लोग इलाज कराने मुंगेर गए थे. ग्रामीणों से चोरी की की सूचना मिली. घर लौटने पर पता चला कि सूने घर के सभी ताले तोड़कर 80 हजार रुपए की सम्पत्ति की चोरी कर ली गई. चोर नकद सात हजार रुपए, सोने की चेन, नथ, टीवी एवं महंगी साड़ी के साथ अन्य कागजात लेकर चंपत हो गए. पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है. एक माह में चोरी के आधे दर्जन से अधिक मामले थाने में दर्ज किए जा चुके हैं परंतु पुलिस किसी भी घटना का खुलासा नहीं कर पाई है.
from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2xraEYk
No comments: