Breaking

VIDEO: सीतामढ़ी में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, भड़के लोगों ने किया चक्काजाम

सीतामढ़ी के सुप्पी ओ पी के नरकटिया गांव के समीप स्थानीय लोग गुरुवार सुबह से प्रदर्शन कर रहे हैं. लगातार एक के बाद एक सामने आ रही आपराधिक घटनाओं के मद्देनजर गुस्साए लोगों की मांग है कि पुलिस शांति-व्यवस्था बहाल करे. फिलहाल का गुस्सा बुधवार की शाम हुई हत्या के विरोध में है. गौरतलब है कि कल देर शाम मेजरगंज निवासी निखिल कुमार सिंह की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने अब तक कोई संज्ञान नहीं लिया है. लोगों का आरोप है कि ये पहला मामला नहीं है, पहले भी लगातार ऐसा होता रहा है. इसी वजह से अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं. विरोध में लोगों ने सीतामढ़ी को बैरगनिया समेत नेपाल से जोड़ने वाली सड़क को जाम कर दिया है. लोग सड़कों पर आगजनी भी कर रहे हैं. (रिपोर्ट- राकेश)

from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2xzBRqJ

No comments:

Powered by Blogger.