
सुपौल में माध्यमिक शिक्षा के डीपीओ विमलेश कुमार चौधरी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ है. कुल 3 वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह 5000 रुपये रिश्वत लेते दिखाई दे रहे हैं. पहला वीडियो एक शिक्षक से 5000 रुपये लेने का है. 40 सेकंड के इस वीडियो में शिक्षक ने डीपीओ विमलेश चौधरी को 5000 की जगह 2000 दिया जिस पर गुस्साए डीपीओ ने 5000 देने की बात कही. दूसरा वीडियो एक विद्यालय में जांच के दौरान पैसे लेकर पॉकेट में रखने का है. इसमें वे शिक्षक से कहते हैं पैसे दे दो नहीं तो फिर नौकरी खतरे में पड़ जाएगी. इस तरीके के 3 वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों में खलबली मची हुई है. आपको बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है कि शिक्षा विभाग में इस तरह की गड़बड़ियां सामने आई हैं.
from Latest News बिहार News18 हिंदी http://bit.ly/2sr0X9e
No comments: