Breaking

Nazar: किसके ऊपर चढ़कर बैठ गई है चुड़ैल? रूबी को मिला सफेद बालों का गुच्छा

आपके फेवरेट टीवी शो 'नज़र' में इन दिनों बेहद डरावनी घटनाओं का दौर चल रहा है. अंश और पिया के बच्चे पर बुरी शक्तियों का साया है. जिसके चलते घरवालों को कुछ न कुछ अजीब देखने को मिल रहा है. बच्चे पर बुरी शक्तियों के बारे में खुद रूबी ने खुलासा किया है. दरअसल, रूबी कमरे में बच्चे के साथ खेल रही थी. तभी उसे सफेद बालों का गुच्छा मिला. ये देखकर रूबी अवाक् रह गई, वो घरवालों को तुरंत जाकर घर में बुरी शक्ति के बारे ये बताती है. घरवाले घबरा जाते हैं सबसे ज्यादा पिया की हालत खराब हो जाती है. हालांकि उसकी बात पर अंश विश्वास नहीं कर रहा है. घर में एक सदस्य है जिसके ऊपर चुडैल चढ़कर बैठी है. अब आगे क्या होगा ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा.

from Latest News टीवी News18 हिंदी https://ift.tt/2NMlBKP

No comments:

Powered by Blogger.