
आजकल wi-fi ज्यादातर लोगों के घर में मौजूद होता है. ये एक ऐसी ज़रूरत बन गया है जो आप तो यूज़ करते ही हैं, साथ ही आजकल आप के घर आए मेहमान भी wi-fi का पासवर्ड पूछते हैं. इससे घर में किसी कोने में बैठकर आप कोई भी डिवाइस जैसे कंप्यूटर, लैपटॉप, टैबलेट और मोबाइल पर आराम से काम कर सकते हैं. मगर, कई बार वाई-फाई की स्पीड इतनी स्लो हो जाती है कि काम में रुकावट आ जाती है. तो हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स जिससे आपके wi-fi की स्पीड फास्ट हो जाएगी.
from Latest News डीआईवाई News18 हिंदी https://ift.tt/2VPyd6C
No comments: