Breaking

बिहार: 62 लेन के 18 नए पुलों का निर्माण जारी, गंगा नदी पर हर 40 किमी पर एक पुल, देखें लिस्ट

Bridges Construction on River Ganga in Bihar: बिहार में 10 लेन के सिर्फ 4 पुल थे और आज 62 लेन के 18 नए पुलों का निर्माण कार्य जारी है. पथ निर्माण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बिहार में पहले गंगा नदी पर हर 40 किलोमीटर पर एक पुल होगा. गंगा नदी पर 12 पुल स्वीकृत हो चुके हैं. जेपी पुल के बगल में ही नया फोरलेन ब्रिज की भी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. 100 सालों के ट्रैफिक प्लान के साथ गांधी सेतु के दोनों लेन का निर्माण कार्य 2024 तक पूरा हो जाएगा.

from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/32kAM9t

No comments:

Powered by Blogger.